Site icon desh 24×7

हाथरस हादसे पर दुःख प्रकट करने पिलखना पहुंचे राहुल गांधी

हाथरस हादसे पर दुःख प्रकट करने पिलखना पहुंचे राहुल गांधी

अलीगढ़ हाथरस जनपद के गांव रतिभानपुर में सत्संग स्थल पर हुए हादसे के पीड़ितों से मिलने के लिए विभिन्न राजनैतिक दल के लोगों का तांता लगा हुआ है जबकि इसी क्रम में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी सबसे पहले अलीगढ़ के पिलखना पंहुचे और यहां छोटे लाल और अन्य परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी । सत्संग के हादसे में छोटेलाल ने मां के साथ ही अपनी पत्नी और बेटे को खोया है । इस दौरान पिलखना में राहुल गांधी करीब बीस मिनट तक रुके और यहां से हाथरस के नवीपुर खुर्द जाने के लिए रवाना हुए जहां ग्रीन पार्क , विभवनगर निकट नवीपुर खुर्द , हाथरस में वह पीड़ितों के परिजनों से सामूहिक मुलाकात करेंगे ।

Exit mobile version