Site icon desh 24×7

जनपद पंचायत की सामान्य बैठक में सड़क निर्माण करने अध्यक्ष उपाध्यक्ष ने किया अनुमोदन

श्रवण साहू,कुरुद। जनपद पंचायत कुरूद की सामान्य प्रशासन की बैठक शारदा लोकनाथ साहू अध्यक्ष जनपद पंचायत कुरूद की अध्यक्षता में बुधवार को जनपद पंचायत के सभा कक्ष में आयोजित हुई। जिसमें वन विभाग अंतर्गत एडीबी लोन के अंतर्गत नवनिर्मित सडक निर्माण के किनारे काटे गए वृक्षों में प्राप्त वनोपज कास्ट एवं जलाऊ की बिक्री जानकारी तथा क्षतिपूर्ति वृक्षारोपण की जानकारी सदस्यों द्वारा चाही गई। जिसके लिए डीएफओ वन मंडल अधिकारी धमतरी को संप्रेषित करने निर्देशित किया गया।

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत अनुविभागीय अधिकारी आकाश सोनकर द्वारा योजना की जानकारी प्रस्तुत किया गया जिसमें भेंडसर से कोलियरी रोड धान खरीदी केंद्र के सामने रोड 1.50 किलोमीटर सड़क निर्माण। कल्ले बड़ी नहर से नाली शाखा मडेली कचना पुराना धमतरी रोड नाहर नाली तक 15 किलोमीटर साथ ही सिरसीदा में रोड नहर पार से नारी में रोड नहर पार तक सड़क निर्माण कार्य 5 किलोमीटर का प्रस्ताव जानसिंह यादव द्वारा अनुमोदन किया गया।

बेटा-बेटी के नाम जारी होगा राशन कार्ड : उचित मूल्य दुकान अंतर्गत खाद्य सामग्री वितरण की जानकारी दिया गया जिसमें ग्राम पंचायत भैंसमुंडी एक परिवार में वयस्क को माता-पिता की मृत्यु उपरांत बेटे-बेटी के नाम से राशन कार्ड जारी होगा यदि पंचायत द्वारा प्रस्ताव दिया जाता हैं। साथ ही ग्राम पंचायत तर्रागोंदी के आश्रित ग्राम टिपानी के ग्रामीणों को खाद्य वितरण व्यवस्था कोई भी एक दिन सिर्फ टिपानी के ग्रामीणों को तर्रागोंदी में खाद्यान्न सामग्री वितरण करने हेतु एसडीएम कुरूद को कहा गया। बैठक में जनपद सदस्य रविन्द्र साहू, चंद्रलता कोसले, धरमपाल साहू, कांति उदय साहू, परमेश्वरी साहू, बी आर वर्मा सीईओ जनपद पंचायत, ओमकार साहू वन परिक्षेत्राधिकारी, नीतू सिंह नेताम खाद्य निरीक्षक, गिरीश कुमार, आकाश सोनकर सहायक इंजीनियर समेत खंड स्तरीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

Exit mobile version