Site icon desh 24×7

राजस्व ग्राम पटेल (ग्राम अधिकारी) संघ छत्तीसगढ़ द्वारा ज्ञापन सौंपा गया

राजस्व ग्राम पटेल (ग्राम अधिकारी) संघ छत्तीसगढ़ द्वारा ज्ञापन सौंपा गया

रिपोर्ट प्रशान्त पटेल    राजस्व ग्राम पटेल (ग्राम अधिकारी) संघ छत्तीसगढ़ के प्रांतीय आह्वान पर आज दिनांक 2/7/2024 को राजस्व ग्राम पटेल संघ जिला बलौदाबाजार भाटापारा छत्तीसगढ़ के द्वारा अपने दो सुत्रीय माँग का माननीय मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन के नाम माननीय कलेक्टर महोदय को ज्ञापन सौंपा गया….. जिला बलौदाबाजार में वर्तमान में धारा 144 लागू होने के कारण मिटिंग वृहद् रुप से नहीं लिया जा सका…. श्री कृष्ण चरण पटेल जिलाध्यक्ष राजस्व ग्राम पटेल संघ बलौदाबाजार के साथ श्री मलेच्छ राम पटेल जी अध्यक्ष विकास खंड कसडोल के साथ अन्य साथी गण मौजूद रहे हैं , उक्त अवसर पर माननीय जिलाध्यक्ष ने जिला के समस्त अनुभागों में लंबित पटेल नियुक्ति के प्रकरण के शीघ्र निराकरण किये जाने पर माननीय अपर कलेक्टर ने सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को दिशा निर्देश देकर नियुक्ति के लंबित प्रकरण की निराकरण करने का आश्वासन दिया।

Exit mobile version