Site icon desh 24×7

अंशिका चौधरी बनी विजेता

जयपुर ग्रामीण

चौमूं  महात्मा ज्योतिबा फूले आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज चौमू की छात्रा अंशिका चौधरी ने  P&I मिस इंडिया का अवॉर्ड जीता है।

अंशिका चौधरी जो कि महात्मा ज्योतिबा फुले आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज चौमू B.A.M.S.बैच 2023-24 की छात्रा, उन्होंने 29 जून को मिस P&I इंडिया 2024 पेजेंट एंड इनोवेशन द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में पूरे इंडिया से 5,000 लड़कियों ने भाग लिया जिसमे से राजस्थान से सोलह लड़कियों का चयन किया गया, और उनमें से अंशिका चौधरी पूरे भारत से विजेता बनकर खिताब अपने नाम किया है । एम.जे.एफ.ग्रुप के चेयरमैन कैलाशराज सैनी ने इनके उज्जवल भविष्य की कामना की ।वे आगे अपने सोपान तय कर अपना और संस्था का नाम रोशन करें।  विजेता छात्रा का सम्मान किया गया।

Exit mobile version