बजरंग दल के सेवा सप्ताह के स्वरूप में जबलपुर में मां नर्मदा तट पर स्वच्छता अभियान का कार्यक्रम किया गया
desh 24x7 live news हर पल देश के साथ!
रिपोर्टर अंश कुशवाहा की रिर्पोट – बजरंग दल के सेवा सप्ताह के स्वरूप में जबलपुर विभाग महानगर में मां नर्मदा तट पर स्वच्छता अभियान का कार्यक्रम किया गया जिसमें मुख्य रूप से प्रांत के संगठन मंत्री जितेंद्र वर्मा जी प्रांत के सहसंयोजक रणजीत सिंह जी प्रांत के मिलन प्रमुख अभय विश्वकर्मा जी विभाग सयोजक सुमित सिंह जिला मंत्री प्रशांत सोंधीया किया राकेश सिंह,जिला संयोजक राहुल बर्मन राजा ठाकुर सेवा प्रमुख सुभाष श्रीवास प्रखंडों के कार्यकर्ता बंधु मौजूद रहे.|*