Site icon desh 24×7

NEET-UG पेपर लीक मामले में महाराष्ट्र कनेक्शन! लातूर पुलिस करेगी FIR दर्ज, ATS ने दो टीचर्स से की पूछताछ.

निलेश सुरेश मोकले – मुंबई [महाराष्ट्र ]

महाराष्ट्र की लातूर पुलिस भी पेपर लीक मामले में FIR दर्ज करने जा रही है.  NEET-UG का पेपर लीक मामले में महाराष्ट्र कनेक्शन की जांच अब महाराष्ट्र पुलिस ने शुरू कर दिया है. बिहार और गुजरात के बाद महाराष्ट्र पुलिस भी FIR दर्ज कर NEET- UG पेपर लीक की जांच शुरू करने जा रही है. बता दें कि महाराष्ट्र ATS ने अबतक दो शिक्षकों से इस संदर्भ में पूछताछ की है.

NEET UG परीक्षा 2024 के प्रश्नपत्र लीक होने और परीक्षा के संचालन में अनियमितताओं को लेकर चल रहे विवाद के बीच, इस मामले में महाराष्ट्र में दो शिक्षकों को हिरासत में लिया गया है. बिहार के बाद महाराष्ट्र दूसरा राज्य है जहां NEET मेडिकल प्रवेश परीक्षा पेपर लीक मामले में लोगों को हिरासत में लिया गया है.

NEET UG परीक्षा में धांधली को लेकर छात्रों में आक्रोश

 

 

Exit mobile version