Site icon desh 24×7

पीलीभीत माधोटांडा रेंज में बाघ के हमले में किसान की दर्दनाक मौत।

पीलीभीत तहसील क्षेत्र काली नगर के थाना माधोटांडा क्षेत्र में रात में धान के खेत की सिंचाई करते हुए अचानक बाग के हमले से किस की दर्दनाक कोई मौत और ग्रामीणों में दहशत का माहौल बारिश न होने के कारण किसानों को खेत में सिंचाई के लिए जाना पड़ता है फसल सूखी देख देख किसानों से रहा नहीं जाता और वह खतरा मोल लेना पड़ता हैदेर रात धान की रोपाई के लिए खेत में पानी भर रहा थ देर तक घटा पहुंचने के कारण किसान की खोजबीन के दौरान गन्ने के खेत में पड़ा मिला अधखाया शव,घटना को लेकर ग्रामीणों में वन विभाग के खिलाफ भारी रोष, वक्त कर रहे हैं मौके पर पुलिस और वन विभाग की टीम मौजूद,

माधोटांडा थाना क्षेत्र के गांव बांसखेड़ा का मामला की घटना।

Exit mobile version