Site icon desh 24×7

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया-से कर्ज लेना अब महंगा हो सकता है।

देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक से अब कर्ज लेना मंहगा हो सकता है। बैंक ने अपने चुनिंदा अवधि वाले कर्ज पर लगने वाले ब्याज दरों मे वृद्धि कर दी है। नई ब्याज दरें 15जून 2024 से प्रभावशील हो जायेगीं।स्टेट बैंक ने अपनी चुनिंदा अवधि वाली फंड आधारित उधार की मार्जिकल काॅस्ट मे 10आधार अंक यानि कि 0•1 प्रतिशत तक की वृद्धि कर दी है। इससे भारतीय स्टेट बैंक से लोन लेने वाले ग्राहकों पर मासिक किस्तों का भार बढ़ सकता है ।

Exit mobile version