Site icon desh 24×7

प्रशासन ने शहर में फैला अतिक्रमण हटाया

पोरसा। शहर पोरसा में फेला अतिक्रमण को उठाने के लिए नगर पालिका के द्वारा शहर में मुनादी कराई गई तथा अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी किए गए। एस डी ओ पी रवी भदोरिया,तहसीलदार नवीन भारद्वाज व टीआई रामनरेश यादव तथा सीएमओ अवधेश सिंह सेंगर एवं सब इंजीनियर संजय वर्मा के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन के सहयोग से नगर पालिका कर्मचारियों ने हिटेची ट्रैक्टर ट्राली से शहर का अतिक्रमण हटाया। नगर पालिका कार्यालय से सदर बाजार की ओर अतिक्रमण उठाओ अभियान शुरू हुआ जो जब तक पूर्ण आक्रमण नहीं उठ जाएगा तब तक याद अतिकृमण उठाओ अभियान जारी रहेगा थाने के सामने कुछ लोगों ने अपना सामान अपने आप उठा लिया था।

Exit mobile version