Site icon desh 24×7

नागपुर मे चलेंगी इलेक्ट्रिक बसे

आपली बस मे अब इलेक्ट्रिक बस चलेगी। पीएम आई की तरफ से बसो की आपूर्ति की जायेगी। नई इलेक्ट्रिक बसो के लिए चार्जिंग स्टेशन का काम शूरू हो गया है। मनपा परिवहन विभाग के अनुसार शहर मे डीजल बस को कम करके इलेक्ट्रिक बसो को चलाया जायेगा। पर्यावरण की दृष्टि से इलेक्ट्रिक बसे चलाने की योजना बनाई जा रही है। मई के अंत तक इन बसो के नागपुर पहुचने की आशा है। जून महिने से नई इलेक्ट्रिक बसो का संचालन करने की परिवहन विभाग की योजना है शहर मे चार्जिंग स्टेशन बनने शूरू हो गये है। इनमे-बाठोडा मोरभवन लकडगंज बाडी हिंगणा मे चार्जिंग स्टेशन बनाये जा रहे है। स्टेशन तैयार होते ही यहां नर बसो की चार्जिंग शूरू हो जायेगी।

Exit mobile version